Gaya News : साधु की वेश में घर पहुंचा युवक, दो दिन पहले शव जलाने की मुहल्ले में हुई थी चर्चा

Gaya News : डेल्हा थाना क्षेत्र में रहनेवाले एक घर के पास मची अफरा-तफरी

By PANCHDEV KUMAR | March 18, 2025 10:57 PM

गया. डेल्हा थाना क्षेत्र में रहनेवाले एक घर के पास मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गयी, जब उस घर का बेटा अचानक साधु की वेश में अपने आवास लौट आया. हालांकि, उस युवक के पटना में इलाज के दौरान मर जाने और परिजनों के द्वारा वही दाह-संस्कार करने की सूचना मुहल्लेवासियों को लगी थी. लेकिन, मंगलवार को उस युवक के जिंदा लौट आने की सूचना से सैकड़ों लोग उसके घर पहुंच गये. कुछ लोग उस युवक के पुनर्जन्म होने की बात कह रहे हैं. हालांकि, अचानक उस घर के अंदर व बाहर लोगों की उमड़ रही भीड़ की सूचना डायल 112 की पुलिस व डेल्हा थाने की पुलिस को भी लगी. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने भी इस सुन-सुनायी घटना को गंभीरता से लिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस पदाधिकारी इस घटना की वास्तविकता की तहकीकात करने में जुटे हैं और यह पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर वह युवक किस परिस्थिति में घर लौटा है. उसके साथ पूर्व के दिनों के क्या घटना हुई थी. अगर इसके परिजनों ने इस युवक की मौत के बाद पटना के गायघाट पर शव को जला दिया था और फिर वह जिंदा लौट आया है तो फिर वह शव किसका था. क्या कहते हैं डेल्हा थानाध्यक्ष डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि मरे हुए युवक के साधु की वेश में जिंदा हो कर लौट जाने की सूचना पर उसके घर पर लग रही भीड़ के बारे में सूचना मिली है. इस सूचना को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस पदाधिकारियों को मामले की छानबीन करने भेजा गया. लेकिन, वह युवक और उसके परिजन बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. इससे स्पष्ट हो रहा है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है. अबतक पता चला है कि वह युवक किसी दूसरे स्थान का रहनेवाला है. छोटकी नवादा मुहल्ले में किराये के मकान में रहता है. अब इस मामले की छानबीन अपने स्तर से कर रहे हैं. जल्द ही सारी बातें स्पष्ट हो जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है