मृतक के परिजनों से मिलकर भाजपा नेत्री ने दी श्रद्धांजलि

तालाब में डूबकर मौत के बाद इस घटना की खबर पाकर पूर्व विधायक राजीव नंदन दांगी की पत्नी भाजपा नेत्री रुपम सिन्हा दांगी ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 26, 2025 6:01 PM

गुरुआ. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू प्रखंड के देवकली गांव के मजदूर संतोष मांझी की पत्नी रामतनी देवी व मुन्ना मांझी की पत्नी कुलमनियां देवी की दो दिन पहले तालाब में डूबकर मौत के बाद इस घटना की खबर पाकर पूर्व विधायक राजीव नंदन दांगी की पत्नी भाजपा नेत्री रुपम सिन्हा दांगी ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. इसके साथ ही इस दुख की घड़ी में धैर्य पूर्वक रहने की ढांढ़स दिया. उन्होने बताया कि सरकारी तौर पर मिलने वाला लाभ दिलाने का प्रयास करूंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है