Gaya News : पिछले चुनाव में विवादों में रहे बूथों पर विशेष ध्यान दें : डीएम

Gaya News : समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर व एसएसपी आनंद कुमार ने सभी निर्वाची समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By PRANJAL PANDEY | October 9, 2025 7:32 PM

गया जी. समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर व एसएसपी आनंद कुमार ने सभी निर्वाची समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी क्रिटिकल बूथ, नक्सल प्रभावित बूथ, अति संवेदनशील बूथ, संवेदनशील व्यक्तियों व अपराधियों के बारे में समीक्षा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पिछले चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर किसी एक प्रत्याशी को 75 प्रतिशत से ऊपर वोट पड़े हो या वैसे किस मतदान केंद्र पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए हो या मतदान केंद्र पर विधि-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हुआ हो, प्राथमिकी दर्ज हुई हो या मतदान केंद्र पर री-पोल हुआ हो या पिछले चुनाव में किस मतदान केंद्र पर कमजोर वर्ग के लोगों को वोट करने से रोका गया हो, पिछले चुनाव में जिस मतदान केंद्र पर जातिगत तनाव या सांप्रदायिक तनाव हुआ हो, वैसे बूथों पर विशेष ध्यान रखें. डीएम ने इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से विधानसभा क्षेत्र बार बारी-बारी से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि संवेदनशील या आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को थाना बार चिह्नित कर बाउंड डाउन कराएं. सभी पुलिस पदाधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाएं. उन्होंने कहा कि अंतर राज्य सीमा पर लगातार चेकिंग अभियान चलाएं. इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों के बॉर्डर एरिया को भी चिह्नित कर चेकिंग अभियान चलाएं. इसके अलावा संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उन क्षेत्रों में भी चेकिंग अभियान सुचारू रूप से चलाएं.

सभी डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण करें

डीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गया जी जिले में सात डिस्पैच सेंटर अलग-अलग स्थान पर बनाये गये हैं. इन सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती करानी होगी. सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने डिस्पैच सेंटर की तैयारी का अगले 24 घंटे के अंदर निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे. सभी डिस्पैच सेंटर पर ही इवीएम रिसीविंग की व्यवस्था रखी गयी है. उन्होंने कहा कि कहां पर शेड बनाया जाना है, कहां पर पानी की व्यवस्था करनी है, किन स्थान पर टॉयलेट निर्माण कराना है आदि के लिए स्थल निरीक्षण कर अगले चार दिनों के अंदर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है