स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि बनेंगे उचौली पंचायत के मुखिया पवन पंडित

खिजरसराय प्रखंड की उचौली पंचायत के युवा मुखिया पवन कुमार पंडित को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर मिला है.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 12, 2025 6:17 PM

खिजरसराय. खिजरसराय प्रखंड की उचौली पंचायत के युवा मुखिया पवन कुमार पंडित को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर मिला है. यह उपलब्धि उन्हें पंचायत में जल-जीवन-हरियाली अभियान, मनरेगा से पर्यावरण संरक्षण और समग्र विकास कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिली है. पवन कुमार पंडित 2021 में मुखिया बने थे. उनके कार्यकाल में विकास योजनाओं की गति को देखते हुए पूर्व में ही उनके नाम की अनुशंसा की गयी थी. खिजरसराय के तत्कालीन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने यह अनुशंसा भेजी थी. पवन पंडित के स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि बनने को लेकर खिजरसराय प्रखंड के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. तकनीकी सहायक सुधीर कुमार ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि उचौली पंचायत के मुखिया स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथियों में शामिल हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है