मगध मेडिकल अस्पताल में गंदगी से मरीज व परिजन परेशान

मगध मेडिकल अस्पताल में नयी एजेंसी को जिम्मेदारी मिलने के बाद भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पायी है.

By JITENDRA MISHRA | September 20, 2025 5:32 PM

गया जी. मगध मेडिकल अस्पताल में नयी एजेंसी को जिम्मेदारी मिलने के बाद भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पायी है. जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है और कचरा एमसीएच बिल्डिंग व दवा वितरण काउंटर के पास कई दिनों तक पड़ा रहता है, जिससे दुर्गंध फैलती है. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने सफाई में लापरवाही पर भुगतान में कटौती की अनुशंसा भी की है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. मरीजों व परिजनों का कहना है कि वार्ड से ओपीडी तक समय पर सफाई नहीं की जाती, जिससे परेशानी बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है