गया जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरकर यात्री घायल

गया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को गाड़ी संख्या 12322 मुंबई-हावड़ा मेल से गिरकर एक यात्री घायल हो गया. घायल की पहचान औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र निवासी अर्जुन कुमार के रूप में हुई है.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 16, 2025 4:37 PM

गया जी. गया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को गाड़ी संख्या 12322 मुंबई-हावड़ा मेल से गिरकर एक यात्री घायल हो गया. घायल की पहचान औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र निवासी अर्जुन कुमार के रूप में हुई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों ने तुरंत घायल को उठाकर सहयोग किया और उसकी जान बचायी. जानकारी के अनुसार ट्रेन दो नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी. इसी दौरान जनरल कोच से उतरने के क्रम में अर्जुन कुमार प्लेटफॉर्म पर गिर गये. उन्होंने बताया कि वह अपनी पुत्री के साथ जलगांव से गया तक यात्रा कर रहे थे. स्टेशन पर गाड़ी रुकने की जानकारी उन्हें देर से हुई. पुत्री पहले उतर गई और उसके बाद उतरने के दौरान वह गिर पड़े. उनके सिर में हल्की चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है