लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें : डॉ मनीष
लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें : डॉ मनीष
संवाददाता, गया जी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने गया जी जिले के सभी मतदाताओं से 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है. मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि देश की दिशा तय करने का माध्यम भी है. डॉ मिश्रा ने कहा कि एक जिम्मेदार और सजग नागरिक वही है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र की प्रगति में योगदान देता है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ”पहले करें मतदान, फिर करें जलपान” के संदेश को अपनाकर मतदान केंद्रों पर जरूर पहुंचें और अपने क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए सही निर्णय लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
