मतदाता सूची से बाहर व्यक्तियों को नि:शुल्क कानून सहायता देने के लिए पारा विधिक स्वयंसेवकों की हुई प्रतिनियुक्ति
सर्वोच्च न्यायालय नयी दिल्ली में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एवं अन्य बनाम भारत निर्वाचन मामले में आदेश के तहत विशिष्ट निर्देश जारी किये हैं
गया जी. सर्वोच्च न्यायालय नयी दिल्ली में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एवं अन्य बनाम भारत निर्वाचन मामले में आदेश के तहत विशिष्ट निर्देश जारी किये हैं. जिन्हें अनिवार्य किया गया है कि अंतिम मतदाता सूची से बाहर व्यक्तियों को नि:शुल्क कानून सहायता प्रदान की जायें, ताकि उन्हें निर्धारित अवधि के भीतर अपील दायर करने में सहायता हो सके. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया मदन किशोर कौशिक ने ब्लॉक स्तर पर पर विधिक स्वयंसेवकों को प्रतिनियुक्त किया है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया जी में हेल्प डेस्क का भी गठन किया है. इसमें पैनल अधिवक्ता अखिलानंद मिश्रा 9572859385 सदर अनुमंडल, अजय कुमार सिंह 94312281100 टेकरी अनुमंडल, रविकांत 9006433716 बथानी अनुमंडल व सुनील कुमार अग्रवाल 9470603754 शेरघाटी अनुमंडल के लिए न्यू प्रतिनिधित्व किया गया है. वैसे व्यक्ति जो अपील करना चाहते हैं अपने ब्लॉक स्तर पर प्रतिनियुक्ति पर विधिक स्वयंसेवक की सहायता ले सकते हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास ने जिले के लोगों से अपील की है कि वैसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची से बाहर हो गया है उनको निशुल्क कानूनी सहायता प्रखंड स्तर पर द्वारा दिया जायेगा.
जिले के सभी 24 प्रखंडों के पैरा लीगल वालंटियर
शेरघाटी के लिए दीपक कुमार (8340350542), डोभी सुचित कुमार पासवान (6202380176), आमस दानिश अहमद (91820 88375), बाराचट्टी आशा देवी (7091266 264), बांकेबाजार विनोद कुमार यादव (7488345588), गुरुआ अजय कुमार सिंह (7004039361), इमामगंज संजय कुमार सिंह (9939070901), मोहनपुर उमेश चौधरी (8409776715), डुमरिया धर्मेंद्र कुमार (9110956957), नीमचक बथानी धीरेंद्र कुमार (9576231675), अतरी रोहित कुमार (6200136467), मोहड़ा संतोष कुमार (9117202920), खिजरसराय मनीष कुमार (9661926865), टिकारी संतान कुमार (9955262837), परैया परमानंद सिंह (9661462538), कोंच हीरालाल यादव (8521215516), गुरारू मिथिलेश कुमार वर्मा (9973643968), चंदौती के लिए सूरज कुमार (9709455957), जुल्फिकार अंसारी (8862857129) व संतोष कुमार (7979972074), मानपुर रिजवाना परवीन (9097751016), बेलागंज मनोज कुमार (9934297964), बोधगया अमरेश प्रसाद (9504779245), वजीरगंज अभिनव कुमार (8507776636), टनकुप्पा संजय कुमार चौधरी (80028110822) व फतेहपुर के लिए राजू रविदास (9934800973) से संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
