मानपुर में बाइक सवार बदमाशों की फायरिंग से दहशत
मानपुर प्रखंड कार्यालय के पास स्थित आइडियल नगर मुहल्ला सोमवार की देर रात गोलियों की आवाज से दहल उठा.
मानपुर. मानपुर प्रखंड कार्यालय के पास स्थित आइडियल नगर मुहल्ला सोमवार की देर रात गोलियों की आवाज से दहल उठा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महुआडीह आहर की ओर से आये बाइक सवार दो युवक गली से गुजरते समय गाली-गलौज करने लगे और फिर हवा में दो राउंड फायरिंग कर दी. इस घटना से स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना फैल गयी. हालांकि फायरिंग की इस वारदात में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अचानक गोलियों की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में दुबक गये. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को गोली चलने की कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है. इसके बावजूद एहतियातन पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. स्थानीय लोगों ने रात में हुए इस घटनाक्रम को गंभीर मानते हुए क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
