टंडवा पंचायत में पैक्स चुनाव आज, 1556 मतदाता करेंगे वोट

प्रखंड की टंडवा पंचायत में पैक्स चुनाव सोमवार को होगा. चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में बीपीआरओ निखिल राज ने बताया कि टंडवा पंचायत में चुनाव सोमवार को होगा.

By KANCHAN KR SINHA | April 20, 2025 5:52 PM

बांकेबाजार. प्रखंड की टंडवा पंचायत में पैक्स चुनाव सोमवार को होगा. चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में बीपीआरओ निखिल राज ने बताया कि टंडवा पंचायत में चुनाव सोमवार को होगा. इसी दिन मतों की गिनती भी कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी में मतदान केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें संजय यादव, अनिल कुमार व सच्चिदानंद प्रसाद शामिल हैं. वहीं, दो उम्मीदवार सदस्य पद के लिए भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में कुल 1556 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. दोपहर तीन बजे तक चलेगा. उसके बाद मतगणना का भी कार्य संपन्न कराया जायेगा. गौरतलब है कि प्राधिकार द्वारा अपरिहार्य कारणों से दिसंबर माह में हो रहे पैक्स चुनाव में प्रखंड के टंडवा पंचायत में चुनाव को रोक लगा दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है