बुद्धा ट्रेडर्स के मालिक से 1.62 लाख रुपये की ठगी
मिलिट्री कैंप में सामान की डिलिवरी कराने के नाम पर की ठगी
मिलिट्री कैंप में सामान की डिलिवरी कराने के नाम पर की ठगी मुख्य संवाददाता, गया जी. साइबर गिरोह से जुड़े एक फर्जी कर्नल ने गया जी शहर के दु:खहरनी मंदिर के पास बुद्धा ट्रेडर्स के मालिक शशि कुमार को झांसे में लिया और उनसे एक लाख 62 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित शशि ने साइबर थाने के दारोगा को बताया कि एक व्यक्ति ने कॉल किया और अपना परिचय मिलिटरी कैंप के कर्नल के रूप में दिया. उसने वाटर बोतल खरीदने की बात की. उसका बिल 36900 रुपये कर्नल के वाट्सएप पर भेज दिया. कर्नल ने कहा कि शाम में माल की डिलिवरी करा दें. कर्नल ने ऑनलाइन पैसा भेजने के लिए एकाउंट नंबर मांगा और उसने उस पर 10 रुपये भेजा और उसका मैसेज मोबाइल फोन में आया. इसके तुरंत बाद 27890 रुपये का मैसेज आया. इसके बाद नौ हजार रुपये के बजाय 90 हजार रुपये का मैसेज आया. कर्नल ने फोन किया कि नौ हजार रुपये भेजना था. गलती से 90 हजार रुपये चला गया है. एक स्कैनर भेज रहा हूं. शेष 81 हजार रुपये वापस भेज दें. इसके बाद कर्नल के बताये स्कैनर पर पहली बार में 20 हजार रुपये, दूसरी बार में 11 हजार रुपये और तीसरी बार में 50 हजार रुपये भेज दिया. इसी दौरान फिर कर्नल ने फोन किया और कहा कि बड़े साहब को 81 हजार रुपये भेजना था. लेकिन, गलती से खाते में चला गया है. उसे फिर से वापस कर दीजिए. तब कर्नल को उसी स्कैनर से पहली बार में 40 हजार रुपये, दूसरी बार में 20 हजार रुपये, तीसरी बार में 11 हजार रुपये और चौथी बार में 10 हजार रुपये भेज दिये. लेकिन, बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ. अपने बैंक खाते को चेक कराया, तो पता चला कि कर्नल के द्वारा रुपये भेजने से संबंधित भेजे गये सभी मैसेज फर्जी है. उनके खाते में रुपये आया ही नहीं था. इस प्रकार उनसे एक लाख 62 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
