परैया खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

परैया खुर्द गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 79 पर मंगलवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Roshan Kumar | September 23, 2025 7:33 PM

परैया. परैया खुर्द गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 79 पर मंगलवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में गांव की किशोरी और महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गयी. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सुनैना कुमारी ने अपने क्षेत्र की महिलाओं को इस शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना था. शिविर में दर्जनों महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी और उन्हें सही इलाज और परामर्श दिया. इस दौरान महिलाओं को पोषण, स्वच्छता और विभिन्न बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गयी. सेविका सुनैना कुमारी ने बताया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी आयोजित किये जायेंगे, ताकि गांव की सभी महिलाएं स्वस्थ और सशक्त बन सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है