बेलथू गांव में अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण का विरोध
धनसीर पंचायत के बेलथू गांव के पास अल्पसंख्यक छात्रावास और हज भवन के प्रस्तावित निर्माण के विरोध में रविवार को चौरहर स्थित श्यामल रिसोर्ट में सैकड़ों ग्रामीणों ने बैठक की.
गया जी. धनसीर पंचायत के बेलथू गांव के पास अल्पसंख्यक छात्रावास और हज भवन के प्रस्तावित निर्माण के विरोध में रविवार को चौरहर स्थित श्यामल रिसोर्ट में सैकड़ों ग्रामीणों ने बैठक की. महादलित परिवारों ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर निर्माण की योजना है, वह 1975 में सरकार द्वारा उनके पूर्वजों को दी गयी थी, जिस पर वे अब तक खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. उन्होंने सरकार पर गरीबों से जमीन छीनने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि योजना में बदलाव नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जायेगा. लोजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और प्रकाश कुमार ने भी विरोध जताते हुए कहा कि प्रस्तावित स्थल जमकरन घाट के पास है, जहां छठ और अन्य धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. बैठक में कमलेश कुमार सिंह, सूर्य भूषण कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार सिंह, पप्पू यादव, अंधी देवी, फुलवा देवी, फगुनिया देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
