आज से मगध मेडिकल अस्पताल में ठप रहेगा ओपीडी सेवा

इंटर्न डॉक्टरों ने स्टाइपन बढ़ाने की मांग को लेकर तेज किया आंदोलन

By JITENDRA MISHRA | August 25, 2025 6:02 PM

इंटर्न डॉक्टरों ने स्टाइपन बढ़ाने की मांग को लेकर तेज किया आंदोलन

कई दिनों से काला बिल्ला लगाकर डॉक्टर मांग के समर्थन में कर रहे थे काम

फोटो- गया- 01- काला बिल्ला लगाकर मरीज देखते डॉक्टर वरीय संवाददाता, गया जी. स्टाइपन के पैसे बढ़ाने की मांग को लेकर कई दिनों से काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे थे. आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उनके काम को देख स्टाइपन नहीं दिया जा रहा है. अन्य राज्यों में इंटर्न डॉक्टरों का स्टाइपन बहुत अधिक दिया जाता है. कई वर्षों से मांग के बाद भी सरकार की ओर से इस पर अब तक विचार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि 700 रुपये रोज भी उनके काम के लिए नहीं दिया जाता है. कई दिन चेतावनी देने के बाद भी सरकार की ओर से किसी तरह की बात नहीं की गयी. आंदोलन को ओर तेज करते हुए मंगलवार से ओपीडी पूरी तौर से ठप रहेगा. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, हर दिन यहां पर ओपीडी में 1500 से 1700 मरीज जिले व आसपास के इलाके से इलाज कराने पहुंचते हैं. मरीज को जानकारी नहीं होने पर यहां पहुंचेंगे. इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर इन्हें बाहर में इलाज की सुविधा लेनी होगी. आंदोलन करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जायेगा. इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी, तो आंदोलन को और तेज किया जा सकता है. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी ओर से मरीज को दिक्कत नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है