profilePicture

Gaya News : लाइब्रेरी साइंस के दो वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Gaya News : सीयूएसबी ने इस शैक्षणिक वर्ष से दो वर्षीय एकीकृत बीलिबआइएससी एवं एमलिबआइएससी (इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी साइंस) पाठ्यक्रम की शुरुआत की है.

By PRANJAL PANDEY | July 2, 2025 11:07 PM
Gaya News : लाइब्रेरी साइंस के दो वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

गया जी. अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में लगातार कदम बढ़ाते हुए नैक ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) ने इस शैक्षणिक वर्ष से दो वर्षीय एकीकृत बीलिबआइएससी एवं एमलिबआइएससी (इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी साइंस) पाठ्यक्रम की शुरुआत की है. शैक्षणिक सत्र 2025-27 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 13 जुलाई 2025 तक चलेगी. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि यह नया पाठ्यक्रम क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है. उन्होंने आवश्यक स्वीकृतियां मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी और विकसित भारत के लक्ष्य को पाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह समेत विश्वविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इस नये पाठ्यक्रम के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त किया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक डॉ शांतिगोपाल पाइन ने प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिसूचना जारी की है.

आवेदन प्रक्रिया व तिथि

अभ्यर्थी https://forms.gle/aDMzQ4Vxv3imfhvC8 लिंक के माध्यम से 13 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लिखित प्रवेश परीक्षा और दस्तावेजों का सत्यापन 15 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा. अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची 21 जुलाई 2025 को प्रकाशित की जायेगी.

पात्रता मानदंड

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

यूआर/ओबीसी/इडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए न्यूनतम 55% अंक आवश्यक हैं.

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं.

महत्वपूर्ण संपर्क

वेबसाइट: www.cusb.ac.in पर समय-समय पर अद्यतन जानकारी उपलब्ध होगी.

ईमेल: admission@cub.ac.in या pstocoe@cusb.ac.in

हेल्पलाइन नंबर: 0631-2229512, 2229514, 2229518, 9472979367

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article