Gaya News : सीयूएसबी में पीएचडी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Gaya News : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी प्रवेश की अधिसूचना जारी कर दी है.

By PRANJAL PANDEY | September 14, 2025 10:48 PM

गया. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी प्रवेश की अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के 23 विषयों में कुल 305 सीटों पर प्रवेश होगा. इन सीटों पर अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगजन श्रेणियों के लिए आरक्षण प्रावधान होगा. जनसंपर्क पदाधिकारी मोहम्मद मुदस्सिर आलम ने बताया कि पीएचडी कार्यक्रम बायोइन्फरमेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, एनवायरनमेंटल साइंस, लाइफ साइंस, जियोलॉजी, ज्योग्राफी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, टीचर एजुकेशन, लॉ, मास कम्युनिकेशन, इंग्लिश, साइकोलॉजी, कॉमर्स, फार्मेसी, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री और इकोनॉमिक्स विषयों में होंगे.

क्या है पात्रता

परीक्षा नियंत्रक डॉ शांतिगोपाल पाइन ने बताया कि जो अभ्यर्थी यूजीसी-नेट, यूजीसी-सीएसआइआर नेट, गेट, जीपैट, सीइइडी या अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, वे केवल साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश के पात्र होंगे. साक्षात्कार घटक का 100 प्रतिशत वेटेज होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जून 2024 से पहले केवल नेट उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं होंगे.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि : 23 सितंबर 2025साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची : 26 सितंबर 2025

अंतिम प्रवेश सूची : 15 अक्तूबर 2025

ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर उपलब्ध

अकादमिक एवं परीक्षा विभाग के उप-कुलसचिव कुमार कौशल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https://cusbadm.samarth.edu.in पर उपलब्ध है. विस्तृत जानकारी और पात्रता मानदंड सीयूएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.cusb.ac.in पर देखी जा सकती है. प्रवेश संबंधी प्रश्न admission@cub.ac.in तथा pstocoe@cusb.ac.in पर भेजे जा सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 9472979367, 0631-2229512, 2229514, 2229518 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है