आहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

काेंच के मंगरौर की घटना

By Roshan Kumar | September 15, 2025 5:53 PM

काेंच के मंगरौर की घटना प्रतिनिधि, कोंच. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मंगरौर गांव में रविवार की देर शाम आहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मरने वाले की पहचान मंगरौर मांझी टोले के रहने वाले नरहर मांझी के बेटे यदुनंदन मांझी के रूप में हुई है. सोमवार की सुबह शव को आहर से निकाला गया. जानकारी के अनुसार, रविवार की देर शाम यदुनंदन मांझी शौच के बाद आहर में पैर धोने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से आहर के गहरे पानी में चला गया. उसकी मौत होगी. उसका शव पानी के अंदर दबा रहा गया. देर रात तक वह घर नहीं आया. उसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन, उसका पता नहीं चला. सोमवार की सुबह में गांव वालों ने शव को आहर में देखा. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर भेज दिया. इधर, हम पार्टी के नेता अजीत कुमार ने बताया कि यदुनंदन मांझी काफी मिलनसार व्यक्ति था और निर्धन परिवार से आता था. उसे पारिवारिक लाभ के 20000 रुपये का चेक परिवारवालों को उपलब्ध कराया गया है. मुखिया की ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है