विधायक ज्योति देवी पर हमला मामले में एक बाइक जब्त, दो हिरासत में
संबंधित हमले मामले को लेकर गया पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है
बाराचट्टी.
बाराचट्टी में हम उम्मीदवार ज्योति देवी पर हुए हमले मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. संबंधित हमले मामले को लेकर गया पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है. इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. जो आवश्यक जांच पड़ताल में लग गयी है. गया के सीनियर एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर शेरघाटी के डीएसपी दो के नेतृत्व में विशेष कार्यबल जांच कार्य प्रारंभ कर दी है. ज्योति देवी पर हुए हमले मामले की सूचना मिलते ही ट्रेन डीएसपी पिंकी कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है और इस मामले में स्थानीय थाने में मुकदमा की दर्ज किया गया है. घटना के बाद स्थानीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. कार्यकर्ताओं ने गया के सीनियर एसपी से इस संबंध में ज्योति देवी को भरपुर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
