पथराव व सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक गिरफ्तार

इमामगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के बधार में दो मई को प्रशासन पर हुए पथराव मामले में एक युवक को अरेस्ट किया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 4, 2025 7:04 PM

इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के बधार में दो मई को वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यस्थल पर अधिकारियों पर पथराव, सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करने मामले में पुलिस ने धीरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में सीओ सुनीता कुमारी ने पांच लोगों को नामजद बनाते हुए 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में शाहपुर गांव के रहनेवाले धीरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है