आठ व नौ को बोधगया में अनुभवों काें साझा करेंगे देश-विदेश के शिशु रोग विशेषज्ञ
प्रेस वार्ता आयोजित कर आयोजन समिति के सदस्यों ने दी जानकारी
प्रेस वार्ता आयोजित कर आयोजन समिति के सदस्यों ने दी जानकारी
वरीय संवाददाता, गया जी सेमिनार में देश-विदेश से शिशु रोग विशेषज्ञ बोधगया में आठ व नौ नवंबर को शामिल होकर अनुभव का आदान प्रदान करेंगे. नयी तकनीक से इलाज करने व कई तरह के दवाओं के बारे में भी जानकारी साझा की जायेगी. एशिया लेबल पर यह पहला व देश में 25वां सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. उक्त बातें प्रेसवार्ता में सेमिनार आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ विजय जैन ने कही. आइएमए अध्यक्ष सह शिशु रोग के डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय कांफ्रेंस ऑफ कम्यूनिटी पेडियाट्रिक्स के आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस मौके पर जापान, बंगलादेश सहित अन्य कई देशों के साथ भारत के विभिन्न राज्यों से यहां शिशु रोग विभाग के नामचीन डॉक्टर पहुंचेंगे. डॉ क्रांति किशोर ने बताया कि इस तरह के आयोजन से डॉक्टरों को इलाज के प्रति अपडेट होने में सहयोग मिलता है. समय-समय पर इस तरह का आयोजन होना चाहिए. इस मौके पर आयोजन समिति में डॉ शिववचन सिंह, डॉ डीके सहाय, डॉ ऋषिकेश कुमार, डॉ क्रांति किशोर, डॉ एनके गुप्ता आदि को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
