Gaya News : 18 को प्रभात खबर शाइनिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित होंगे लौंगी भुइंया, डॉ रणजीत वर्मा व डॉ संकेत नारायण सिंह

प्रभात खबर सामाजिक सरोकार से जुड़े समाजसेवियों का समय-समय पर सम्मानित करते रहा है

By PANCHDEV KUMAR | April 13, 2025 9:56 PM

बांकेबाजार. प्रभात खबर सामाजिक सरोकार से जुड़े समाजसेवियों व क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहे प्रमुख हस्तियों को समय-समय पर सम्मानित करते रहा है. इसी कड़ी में वाटरमैन के नाम से प्रसिद्ध बांकेबाजार प्रखंड की लुटुआ पंचायत अंतर्गत कोठिलवा गांव के टोला जमुनियां आहर गांव के रहनेवाले लौंगी भुइंया को भी सम्मानित करने की योजना है. इनके साथ मुंगेर यूनिवर्सिटी के संस्थापक पूर्व कुलपति व वैज्ञानिक डॉ रणजीत कुमार वर्मा व चर्चित समाजसेवी चिकित्सक डॉ संकेत नारायण सिंह को भी ””प्रभात खबर शाइनिंग स्टार अवार्ड”” से 18 अप्रैल को सम्मान देने के लिए आमंत्रित किया गया है. प्रभात खबर समाज के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित करने के लिए संकल्पित है. लौंगी भुइंया को आमंत्रण पत्र देने स्थानीय पत्रकार निर्भय कुमार पांडेय व प्रमोद कुमार पहुंचे, तो उन्होंने आभार जताया. इस दौरान उन्होंने कुछ अपनी निजी समस्याएं भी रखीं. इस मौके पर कई ग्रामीण भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है