शहर में 30 घाटों पर दिया जायेगा अर्घ

लाइटिंग व साफ-सफाई का निगम की ओर से दिया जा रहा विशेष ध्यान

By JITENDRA MISHRA | October 26, 2025 5:45 PM

नगर निगम की ओर से लाइटिंग व साफ-सफाई का निगम की ओर से दिया जा रहा विशेष ध्यान

फोटो- गया- 01- रुक्मिणी तालाब में की गयी साफ-सफाई

वरीय संवाददाता, गया जी छठ पर्व को लेकर नगर निगम की ओर से घाटों पर साफ-सफाई, लाइटिंग व अन्य तरह की व्यवस्था मुकम्मल कर ली गयी है. हर जगह निगम की तैयारी में किसी तरह की कोर-कसर नहीं रहे इसके लिए अधिकारी खुद ही निगरानी कर रहे हैं. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि 30 मुख्य घाट व कई छोटे घाट में छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई व तैयारी की गयी है. नियंत्रण कक्ष वाले जगह पर दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. गहरा पानी में हर जगह बैरिकेडिंग किया गया है. ताकि, किसी तरह की अनहोनी नहीं हो. उन्होंने बताया कि निगम की ओर से केंदुई के तीन घाट, आयुर्वेदिक घाट, पॉलिटेक्निक घाट, भास्कर घाट, सूर्यपोखरा मानपुर, दिनकर घाट, बाला पर भुसुंडा घाट, सलेमपुर घाट, परशुराम घाट, मानपुर मल्लाहटोली घाट, मानपुर घाट, सिंगरा स्थान घाट, महादेव घाट, सीढ़ियां घाट, राय बिंदेश्वरी घाट, रामशिला तालाब, धोबिया घाट, गोविंदपुर तालाब, रुक्मिणी सरोवर, सीताकुंड, देवघाट, ब्राह्मणी घाट, पितामहेश्वर, मल्लाहटोली, कटारी तालाब, सूर्यकुंड, लक्खीबाग डालमिया कंपाउंड घाट पर बेहतर व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर निगम के अधिकारी के साथ कर्मचारी की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है