अब भूटान से बोधगया के लिए भी शुरू हो गयी विमान सेवा

वियतनाम व कंबोडिया से भी चार्टर्ड विमानों की नवंबर में शुरू हो जायेगी आवाजाही

By KALENDRA PRATAP SINGH | October 31, 2025 8:16 PM

फोटो- गया एयरपोर्ट

थाइलैंड व म्यांमार से हर दिन जारी हैं उड़ानें

वियतनाम व कंबोडिया से भी चार्टर्ड विमानों की नवंबर में शुरू हो जायेगी आवाजाही

वरीय संवाददाता, बोधगया

बोधगया के पर्यटन सीजन व बौद्ध संगठनों द्वारा आयोजित पूजा समारोहों के मद्देनजर अब गया एयरपोर्ट से भूटान के पारो एयरपोर्ट के लिए ड्रुक एयर के विमानों ने भी आवाजाही शुरू कर दी गयी है. इससे भूटान के बौद्ध श्रद्धालु भी अब आसानी के साथ बोधगया पहुंचने लगे हैं. गया एयरपोर्ट से फिलहाल थाइलैंड व म्यांमार के लिए नियमित यात्री विमानों की आवाजाही हो रही है. इसके साथ ही नवंबर के पहले सप्ताह में वियतनाम के हनोई एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट के लिए चार चार्टर्ड विमान आवाजाही करेंगे. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि नवंबर के दूसरे सप्ताह से कंबोडिया से भी सप्ताह में एक दिन चार्टर्ड विमान के आने का शेड्यूल प्राप्त हो चुका है. इस तरह गया एयरपोर्ट से थाइलैंड, म्यांमार, भूटान, वियतनाम व कंबोडिया से विमान सेवा बहाल हो जायेगी व बोधगया आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा होगी. फिलहाल बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं के लिए चीवरदान समारोह का आयोजन जारी है. शनिवार को महाबोधि मंदिर में चीवरदान समारोह के बाद रविवार को श्रीलंका बौद्ध मठ व बांग्लादेश बौद्ध मठ में भी चीवरदान समारोह आयोजित होगा. इसे लेकर विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है व इसमें इंटरनेशनल यात्री विमानों के परिचालन अहम भूमिका निभा रहा है. उल्लेखनीय है कि गया एयरपोर्ट के रास्ते गया से दिल्ली व गया से कोलकाता के लिए भी हर दिन विमान सेवा उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है