profilePicture

समय पर कचरा नहीं उठाने से हुई नारकीय स्थिति

नगर निगम के मानपुर इलाके में कई जगहों पर कचरा को लेकर नारकीय स्थिति हो गयी है. लोगों ने बताया कि समय पर कचरा का उठाव नहीं होने से दुर्गंध के कारण नाक पर रूमाल रख कर चलना पड़ रहा है.

By JITENDRA MISHRA | May 21, 2025 7:23 PM
समय पर कचरा नहीं उठाने से हुई नारकीय स्थिति

गया जी. नगर निगम के मानपुर इलाके में कई जगहों पर कचरा को लेकर नारकीय स्थिति हो गयी है. लोगों ने बताया कि समय पर कचरा का उठाव नहीं होने से दुर्गंध के कारण नाक पर रूमाल रख कर चलना पड़ रहा है. नगर निगम का बेहतर सफाई की बात करना सिर्फ छलावा ही दिखता है. मानपुर के विंदेश्वर प्रसाद, सूरज नारायण, विकास कुमार, अभिनव प्रसाद आदि ने बताया कि प्राचीन देवी स्थान, प्रसिद्ध मनोकामना महादेव मंदिर, डाकघर लेन पार्क, बुढ़िया माई मंदिर के साथ मेन रोड में भी कई जगहों पर कचरा का उठाव समय पर नहीं होता है. लोगों ने स्वच्छता पदाधिकारी से यहां की स्थिति में सुधार लाने की मांग की है. लोगों ने कहा कि शैक्षणिक हब के रूप में यह एरिया प्रसिद्ध है. बच्चों का आना-जाना भी इसी रास्ते से होता है. निगम को ध्यान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version