वजीरगंज में नेवारी का पुंज जला, 50 हजार का नुकसान

वजीरगंज करजरा पंचायत अंतर्गत मिरगपुर गांव में सोमवार की देर रात एक किसान के नेवारी के पुंज में आग लग गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 13, 2025 6:40 PM

वजीरगंज. वजीरगंज करजरा पंचायत अंतर्गत मिरगपुर गांव में सोमवार की देर रात एक किसान के नेवारी के पुंज में आग लग गयी. इससे पुंज जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर अग्निशमन दल पहुंचा और आग पर काबू पाया. पंचायत मुखिया राजकुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित किसान सूर्यदेव यादव को इस अगलगी से लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है. पुंज गांव से कुछ दूरी पर था. इसमें रात को अज्ञात कारणों से आग लग गयी. जब तक लोगों को पता चलता आग की लपटें तेज हो गयी थीं. मंगलवार की सुबह किसी प्रकार ग्रामीणों व अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया. पीड़ित किसान को सरकार की तरफ से आपदा के तहत मुआवजा राशि देने की मांग अंचल अधिकारी से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है