Gaya News : गया में 13 थानों में नये थानाध्यक्षों की हुई तैनाती, 10 इंस्पेक्टरों व 11 सब इंस्पेक्टरों का तबादला
Gaya News : प्रशासनिक दृष्टिकोण से कोतवाली इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्रा सहित विभिन्न थानों व पुलिस आफिस के शाखाओं में पोस्टेड 10 इंस्पेक्टरों व 11 सब इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है.
गया. प्रशासनिक दृष्टिकोण से कोतवाली इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्रा सहित विभिन्न थानों व पुलिस आफिस के शाखाओं में पोस्टेड 10 इंस्पेक्टरों व 11 सब इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है. पुलिस कार्यालय से जारी जिलादेश के अनुसार, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा को वहां से हटा कर पुलिस लाइन में तैनाती कर दी गयी है. साथ ही महकार थानाध्यक्ष गोपाल सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, मेन थानाध्यक्ष आलोक रंजन, खिजरसराय थानाध्यक्ष कमलेश राम, गेहलौर थानाध्यक्ष रेखा कुमारी व गुरपा थानाध्यक्ष अजय कुमार को उनके पद से हटा कर पुलिस लाइन में तैनाती कर दी गयी है.
इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सिंह बने कोतवाली थानाध्यक्ष
जिलादेश के अुनसार, कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह को कोतवाली थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार को आमस थानाध्यक्ष, चेरकी थाना में पोस्टेड ट्विंकल सिंह को चेरकी थानाध्यक्ष, क्यूआरटी के प्रभारी अविनाश कुमार टू को मेन थानाध्यक्ष, चेरकी थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता को गुरपा थानाध्यक्ष, सिविल लाइंस थाने में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर रूपा कुमारी सिन्हा को गेहलौर थानाध्यक्ष, अतरी थाना में पोस्टेड रविरंजन कुमार को बहेरा थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना में पोस्टेड चंदन कुमार राम को पुरा थानाध्यक्ष, पुरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार को खिजरसराय थानाध्यक्ष, पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा को महकार थानाध्यक्ष, आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को कोंच थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन में पोस्टेड सुनील द्विवेदी को मुफस्सिल थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर विद्या शंकर को मैगरा थानाध्यक्ष, स्पीडी ट्रायल शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर विष्णु कुमार को नीमचक बथानी थानाध्यक्ष बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
