एसएमएसजी कॉलेज में नये प्राचार्य प्रो रामचंद्र प्रसाद ने किया पदभार ग्रहण

एसएमएसजी कॉलेज में बुधवार को प्रो रामचंद्र प्रसाद सिंह ने प्राचार्य पद का कार्यभार संभाला.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 13, 2025 6:13 PM

शेरघाटी. एसएमएसजी कॉलेज में बुधवार को प्रो रामचंद्र प्रसाद सिंह ने प्राचार्य पद का कार्यभार संभाला. इस मौके पर आयोजित समारोह में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्रों ने माला व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. प्राचार्य सिंह ने कहा कि कॉलेज के उत्थान और गरिमा के लिए हरसंभव कार्य किया जायेगा. शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए अभिभावकों को पत्राचार किया जायेगा और वाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी साझा की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो छात्र नियमित रूप से कॉलेज नहीं आयेंगे, उनका फॉर्म नहीं भरा जायेगा. उन्होंने छात्रों से दिनचर्या में सुधार की अपील की और सफलता की बुलंदियों तक कॉलेज को पहुंचाने के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों से सहयोग मांगा. मौके पर प्रभारी प्राचार्य नरेंद्र कुमार सिंह, वरसर रजनीश कुमार, पंकज कुमार, शीशीर कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है