मगध विश्वविद्यालय में कक्षाओं को संचालित करने में फिर बरती जा रही लापरवाही
कक्षाओं के नियमित संचालन नहीं होने के कारण घट रहा है छात्रों का मनोबल
बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में संचालित स्नातकोत्तर की ज्यादातर में कक्षाओं को संचालित करने में फिर से लापरवाही बरती जा रही है. कुछ तो विद्यार्थियों की इच्छाशक्ति की कमी और ऊपर से शिक्षकों की सुस्ती भी कक्षाओं के संचालन में बाधक बनता जा रहा है. अब जबकि एमयू प्रशासन ने सभी कक्षाओं के नियमित संचालन व परीक्षा फॉर्म जमा करने की पात्रता के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य किया हुआ है, ऐसी स्थिति में भी सभी स्टूडेंट्स की कक्षाओं में शत-प्रतिशत मौजूदगी नहीं होना चिंता का विषय बनते जा रहा है. कुछेक विभागों के छात्र-छात्राओं से बात करने पर बताया गया कि अगर किसी दिन सभी छात्र उपस्थित नहीं हुए यानी पांच-10 स्टूडेंट्स ही पहुंच पाये, तो वैसी स्थिति में शिक्षक भी सुस्ती बरतते हुए यह कहा कर क्लास लेने से टाल देते हैं कि इतने कम स्टूडेंट्स को क्या पढ़ायें. कुछेक क्लास के बाद उन्हें छुट्टी कर दी जाती है. दूसरे दिन उन्हें क्लास में आने का मन नहीं करता है. लेकिन, दूसरे दिन नये स्टूडेंट्स पहुंचते हैं, जिनकी संख्या भी पांच-10 के करीब ही होती है. मन मुताबिक क्लास नहीं होने की स्थिति में ये स्टूडेंट्स भी दूसरे दिन क्लास आने के बारे में नहीं सोचते हैं. इस तरह यह सिलसिला जारी रहता है और हर दिन की यही स्थिति पैदा हो जा रही है. इससे छात्रों का मनोबल क्लास करने के प्रति घटते जा रही है. उधर, शिक्षकों का कहना है कि छात्रों की मौजूदगी नहीं होने के कारण कक्षा संचालित करने में असहज महसूस हो रही है. शिक्षकों का कहना है कि सभी छात्र-छात्राओं की एक साथ मौजूद नहीं होने के कारण पाठ्यक्रमों को सही ढंग से पूरा करना मुश्किल होता है. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए नामांकित सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहना अनिवार्य होना चाहिए.सभी विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों को जारी किया जायेगा निर्देश
मगध विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि इस स्थिति से निबटने व छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए फिर से अधिसूचना जारी की जायेगी व कक्षाओं को नियमित रूप से संचालित करने को लेकर सभी विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों को सूचना भेजी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिस दिन जितने भी स्टूडेंट्स क्लास के लिए आयेंगे, उन्हें निराश होकर नहीं लौटना पड़े व क्लास पूरा करने के बाद ही उन्हें छुट्टी दी जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
