श्रवण हत्याकांड में नीरू देवी गिरफ्तार
प्रेम-प्रसंग में की गयी थी हत्या, कुल्हाड़ी भी बरामद
प्रेम-प्रसंग में की गयी थी हत्या, कुल्हाड़ी भी बरामद प्रतिनिधि, शेरघाटी. बनिया बरौन गांव के रिटायर्ड चौकीदार के पुत्र श्रवण पासवान की हत्या में पुलिस ने नीरू देवी नामक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में नीरू देवी की पहचान मृतक श्रवण की प्रेमिका के रूप में हुई है. दोनों के बीच कुछ वर्षों से अवैध संबंध चल रहे थे. नीरू देवी चार बच्चों की मां है, जबकि श्रवण भी शादीशुदा था. मंगलवार की सुबह श्रवण पासवान का शव गांव के निकट स्थित एक कुएं से बरामद हुआ था. पुलिस जांच में यह सामने आया कि सोमवार की रात तेज धारदार हथियार से उसकी हत्या की गयी और सबूत छिपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंक दिया गया. छानबीन के क्रम में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी नीरू देवी के घर से बरामद कर ली है. शेरघाटी के प्रभारी थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर मोहन कुमार ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार महिला नीरू देवी इस कांड की नामजद आरोपित है. पुलिस कर रही छापेमारी मृतक के पिता व सेवानिवृत्त चौकीदार रामबिलास पासवान की शिकायत पर नीरू देवी के साथ उसके ससुर टीलू मांझी, देवर लक्ष्मण मांझी, छोटू मांझी तथा अन्य दो व्यक्तियों समेत कुल छह लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस टीम लगातार अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जांच में प्रेम संबंध के कारण उत्पन्न विवाद को हत्या की प्रमुख वजह माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
