पीएम मोदी की सभा के लिए एनडीए नेताओं ने किया जनसंपर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय में आगमन को लेकर एनडीए के नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
गुरारू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय में आगमन को लेकर एनडीए के नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में भाजपा नेता विनय कुमार और भाजपा नेत्री सह जिला परिषद सरिता कुमारी ने गुरारू प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर लोगों को 22 अगस्त को प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. नेताओं ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा गया और मगध क्षेत्र के लिए कितना महत्वपूर्ण है. उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में सभा में आकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने का आग्रह किया. जनसंपर्क अभियान में विनय कुमार के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव प्रसाद राजू, दीपक कुमार, सुधीर कुमार, रणधीर कुमार, मुन्ना कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
