वजीरगंज विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार वीरेंद्र 12985 वोट से जीते
विधानसभा चुनाव में महागठबंधन व एनडीए समर्थित उम्मीदवार के बीच सीधा मुहाबला रहा
फोटो-गया-मानपुर-01- विधायक वीरेंद्र सिंह के आवास पर खुशियों मनाते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मानपुर विधानसभा चुनाव में महागठबंधन व एनडीए समर्थित उम्मीदवार के बीच सीधा मुहाबला रहा. एनडीए से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह को 12985 मतों के अंतर से हराया. भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को 93,698 मत मिले. वहीं महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह को 80,713 मत मिले. तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया को 14,157 मत मिले. चौथे स्थान पर जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी संतोष साहू को मात्र 4948 मत मिला. पांचवे स्थान पर नोटा रहा जिसे 4409 लोगों ने वोट दिया. इधर, भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह की जीत पर मानपुर के औद्योगिक नगरी पटवा टोली में बुनकर परिवारों ने पटाखा छोड़कर जीत का खुशियों मनाया. बुनकर नेता गोपाल पटवा ने कहा कि बिहार में डबल इंजन एनडीए सरकार को लोग विकास कार्यों पर भरोसा कर वोट दिया और भारी बहुमत से जीत हुई.बुनकर नेता ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों पर जनता का भरोसा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
