एनसीसी के कैडेटों ने किया पौधरोपण

एनसीसी के कैडेटों ने किया पौधरोपण

By ROHIT KUMAR SINGH | October 16, 2025 8:15 PM

संवाददाता, गया जी. बिहार बटालियन एनसीसी गया के बैनर तले एक निजी स्कूल में भव्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का दायित्व है और एनसीसी कैडेट्स इस दिशा में जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं. इस कार्यक्रम में एनसीसी पदाधिकारी बीके तिवारी, सूबेदार अरविंद कुमार शर्मा, नायब सूबेदार प्रवीण, सीएचएम राहुल चौधरी, सरवन कुमार समेत अन्य अधिकारी और कैडेट्स उपस्थित रहे. सभी ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाएं और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने का संकल्प लिया. इस पहल का उद्देश्य छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना और हरित परिसर की दिशा में योगदान देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है