परैया के बगाही में नक्सलियों ने लगाये चेतावनी भरे पर्चे

सुदूरवर्ती इटवा बगाही गांव में मंगलवार सुबह कई जगहों पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के चेतावनी भरे पर्चे बरामद हुए. पर्ऐ सटे हुए होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 7:55 PM

परैया. थाना क्षेत्र सुदूरवर्ती इटवा बगाही गांव में मंगलवार सुबह कई जगहों पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का चेतावनी भरा पर्चा बरामद हुआ. पर्चा सटे हुए होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगाही के चहारदीवारी सहित कई जगह कुल छह पोस्टर लगाये गये थे. नक्सलग्रस्त बड़की बगाही के सरकारी स्कूल की दीवार पर दो पर्चा,कचहरी के पास नीम के पेड़ पर एक पर्चा, गांव के पास पुल के बगल में बने बोर्ड पर पर्चा सटा हुआ पाया गया. सभी जगहों से कुल छह पर्चाें को पुलिस ने सूचना के बाद जब्त किया है. पर्चाें के माध्यम से सामंतवादी व्यवस्था के खिलाफ गरजने, पार्टी द्वारा प्रतिबंधित जमीन खरीदने और बेचने वालों को जन अदालत में सजा देने, चिह्नित लोगों को मार भगाने, प्रतिबंधित जमीन पर खेती रोकने और पुलिस मुखबीरों को मौत की सजा देने की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पर्चे पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी अंकित है. लंबे समय बाद किसी तरह की नक्सल गतिविधि इस क्षेत्र में देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version