गया जी में औरंगाबाद का नक्सली गिरफ्तार

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा के रहने वाले हैं नवीन कुमार

By Roshan Kumar | June 2, 2025 7:38 PM

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा का रहने वाले हैं नवीन कुमार

प्रतिनिधि, बांकेबाजार.

जिला पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 10 वर्षों से फरार वांछित नक्सली नवीन कुमार उर्फ नवीन जी उर्फ विनोद पासवान उर्फ विनोद राम उर्फ रवि यादव को किया गया है. गिरफ्तार नक्सली औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोला गरीबबा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडों में वांछित एवं फरार नक्सली नवीन कुमार उर्फ नवीन जी उर्फ विनोद पासवान उर्फ विनोद राम उर्फ रवि यादव, बांकेबाजार थाना क्षेत्र में आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन एवं शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें बांकेबाजार प्रभारी थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं एसएसबी के पदाधिकारी व कर्मी को शामिल किया गया. गिरफ्तार नक्सली को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

अपनी संलिप्तता स्वीकारी

बता दें कि 19 फरवरी 2014 को बांकेबाजार थाना क्षेत्र में नक्सल गतिविधि की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से विशेष छापेमारी अभियान चलाकर केन बम एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गयी थी. इस मामले में बांकेबाजार थाना में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त कांड में पकड़ाये नक्सली ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है