सड़क हादसे में नवादा के व्यक्ति की मौत, छह घायल

फतेहपुर-रजौली सड़क मार्ग के काटी गांव के पास रविवार को बाइक व ऑटो रिक्शे की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 10:01 PM

फतेहपुर. फतेहपुर-रजौली सड़क मार्ग के काटी गांव के पास रविवार को बाइक व ऑटो रिक्शे की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, फतेहपुर की ओर से बाइक से दो युवक रजौली की ओर जा रहे थे. वहीं, रजौली की ओर से सवारी लेकर ऑटो रिक्शा आ रहा था. इसी दौरान कटी मोड़ के पास दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. ऑटो रिक्शा में सवार सिरदला प्रखंड के खटंगी के रहनेवाले 55 वर्षीय लखन तुरिया की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कलौंदा गांव की 13 वर्षीय सुधा कुमारी, 14 वर्षीय मुस्कान कुमारी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन की. शव के पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version