लगातार बारिश से मिट्टी का घर ढहा, परिवार बाल-बाल बचा

उत्तरी कजूर पंचायत के कजूर गांव में मंगलवार की रात लगातार बारिश से बाल शंकर गुप्ता का मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 13, 2025 8:45 PM

मोहड़ा. उत्तरी कजूर पंचायत के कजूर गांव में मंगलवार की रात लगातार बारिश से बाल शंकर गुप्ता का मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया. हादसे के समय घर में मौजूद परिजन किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आये, लेकिन घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. पीड़ित परिवार ने तत्काल सहायता की मांग की है. उत्तरी कजूर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र भारती ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे परिवार खाना खाकर सोने के लिए गया था. इसी दौरान मिट्टी का घर अचानक गिर गया, जिससे परिजन बाल-बाल बच गये. मोहड़ा के सीओ राकेश रंजन ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन देने के बाद मामले की जांच की जायेगी और मुआवजा का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है