एमयू के छात्रों ने नालंदा, राजगीर व गेहलौर घाटी का भ्रमण कर जाना इतिहास

एमयू स्थित हिंदी, मगही और पत्रकारिता विभाग के शिक्षकों व 100 से अधिक स्नातकोत्तर तथा पीएचडी कोर्सवर्क के विद्यार्थियों का एक दल गेहलौर, नालंदा और राजगीर का शैक्षणिक परिभ्रमण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 6:41 PM

बोधगया. एमयू स्थित हिंदी, मगही और पत्रकारिता विभाग के शिक्षकों व 100 से अधिक स्नातकोत्तर तथा पीएचडी कोर्सवर्क के विद्यार्थियों का एक दल गेहलौर, नालंदा और राजगीर का शैक्षणिक परिभ्रमण किया. विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश कुमार राय के नेतृत्व में विभाग के शिक्षक प्रो आनंद कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार रंजन, डॉ परम प्रकाश राय, डॉ अनुज कुमार तरुण व डॉ अम्बे कुमारी उक्त दल के साथ मौजूद रहे. गेहलौर घाटी और उससे जुड़े पर्वत-पुरुष दशरथ मांझी का दर्शन सभी ने किया और संबंधित इतिहास को जाना. नालंदा के खंडहरों को उत्साह व कौतूहल से सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने देखा. गुप्तकाल से लेकर पालकाल तक के तीन स्तरों के अवशेष और अंतरराष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान की समृद्ध परंपरा के बारे में जान कर सभी ने आश्चर्य व्यक्त किया. राजगीर के गुरुद्वारा व सोन भंडार के स्थलों को भी भ्रमण-दल के सदस्यों ने देखा व उदयगिरि तथा अन्य पर्वत-शृंखलाओं के इतिहास और मिथकों की जानकारी ली. मौके पर प्रेमचंद, नीतीश, मुन्ना, प्राची, माला, श्रीकांत, पुरुषोत्तम, बंटी, शैलेंद्र, जितेंद्र, इंद्रजीत, रोहित, संजय, संध्या, श्रीकृष्ण, रविरंजन, प्रियंका, नीलम आदि अनेक शोधार्थी, विद्यार्थी और शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है