डाक पार्सल से मोटरसाइकिल सवार को लगा धक्का

गया-पटना मुख्य मार्ग पर पचरुखी मोड़ के समीप डाक पार्सल वाहन से मोटरसाइकिल सवार को धक्का लग गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 14, 2025 6:49 PM

खिजरसराय.

गया-पटना मुख्य मार्ग पर पचरुखी मोड़ के समीप डाक पार्सल वाहन से मोटरसाइकिल सवार को धक्का लग गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रजनीकांत मिस्त्री को डायल 112 की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया खिजरसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया. रजनीकांत मिस्त्री जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर गांव का रहने वाला है. घायल के विकट स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. वहीं डाक पार्सल को स्थानीय थाने की पुलिस जब्त कर ले आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है