Gaya News : आग में कूदी मां पर बच्चे को बचा नहीं सकी, खुद भी गंभीर रूप से झुलसी

Gaya News : प्रखंड की पननिया पंचायत के दुखदपुर गांव में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है. यहां अपने बच्चे को बचाने के लिए एक मां आग के लपटों में कूद पड़ी.

By PRANJAL PANDEY | April 17, 2025 11:15 PM

बांकेबाजार. प्रखंड की पननिया पंचायत के दुखदपुर गांव में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है. यहां अपने बच्चे को बचाने के लिए एक मां आग के लपटों में कूद पड़ी. हालांकि इस दौरान बच्चे की मौत हो गयी, वहीं मां चिंताजनक स्थिति में अस्पताल में जीवन और मौत के बीच में झूल रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत कुमार का बेटा पीयूष खेलने के दौरान छोटे भाई के साथ घर की छत पर चला गया. छत पर रखी नेवारी में किसी कारण से आग लग गयी. छोटा भाई नीचे आ गया और पीयूष आग से बचने के लिए नेवारी के अंदर ही छुप गया. कुछ देर बाद पीयूष के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े. मां ललिता कुमारी अपने बेटे को बचाने के लिए आग में ही कूद गयी. ग्रामीणों ने किसी प्रकार से दोनों को आग से बाहर निकला. आग में गंभीर रूप से झुलस जाने से पीयूष की मौत हो गयी. मृतक के पिता रंजीत कुमार पटना स्थित एक होटल में मजदूरी करते हैं. वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद घर में चीख-पुकार मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है