Gaya News : ट्रक के धक्के से मां की मौत, बेटा-बेटी घायल

Gaya News : गया-पटना मुख्य मार्ग पर महकार थाना क्षेत्र के कुड़वा बाजार के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

By PRANJAL PANDEY | June 6, 2025 10:49 PM

खिजरसराय (गया). गया-पटना मुख्य मार्ग पर महकार थाना क्षेत्र के कुड़वा बाजार के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी पुत्री और पुत्र घायल हो गये. मृतका की पहचान नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी प्रमिला कुमारी के रूप में हुई है. प्रमिला देवी अपने पति, जो गया में कार्यरत हैं, से मिलने अपने बच्चों के साथ गया जा रही थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुड़वा बाजार के पास अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में प्रमिला देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पुत्री सुमिति और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज खिजरसराय के एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, लेकिन पचमहला गांव के पास स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि, चालक वहां से भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही महकार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.

अतिक्रमण बना दुर्घटनाओं का कारण

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुड़वा मोड़ पर सब्जी दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण के कारण सड़क अत्यंत सकरी हो गयी है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है. कुछ दिन पहले भी उद्दीनपुर निवासी जागेश्वर मांझी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण हटाया जाये और सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है