गुरुआ में बसपा में शामिल हुए दो दर्जन से अधिक नेता
गुरुआ प्रखंड कार्यालय के निकट शहीद जगदेव स्मारक स्थल पर बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
गुरुआ. गुरुआ प्रखंड कार्यालय के निकट शहीद जगदेव स्मारक स्थल पर बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान राजद और भाजपा के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता बसपा में शामिल हुए और जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव के नेतृत्व में हाथी पर सवार होकर भरोसा जताया. जिन लोगों ने बसपा का दामन थामा उनमें राजद समर्थक पप्पू ट्रिक उर्फ पप्पू यादव, सुंदर दास, पकरी पंचायत के उपमुखिया नौशाद आलम, आतीफ आलम, मुकेश यादव, अनुज यादव, तौफिक आलम, लक्ष्मण चौधरी, रौशन कुमार, डब्लू यादव, सर्वर आलम, शकील आलम, इरफन आलम, मंसूर आलम, सरफराज आलम, गोल्डन यादव, मंटू यादव, दिनेश यादव और भाजपा समर्थक अनिल चौधरी शामिल हैं. जिला प्रभारी ने नये शामिल होने वाले नेताओं को माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. युवा नेता पप्पू यादव ने कहा कि वे किसी भी दल में मान-सम्मान के लिए रहते हैं, न कि ठेकेदारी के लिए. कार्यक्रम में बसपा नेता मदन दास, परवेज खान, मनोज यादव, रौशन पासवान और केपी कौशल समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
