मनरेगा पदाधिकारी को विदाई, ओबरा हुआ स्थानांतरण

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में मंगलवार को कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश शेखर के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया.

By Roshan Kumar | September 23, 2025 5:45 PM

वजीरगंज. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में मंगलवार को कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश शेखर के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता मुखिया संघ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ने की. बीडीओ प्रभाकर सिंह सहित पंचायत प्रतिनिधियों और मनरेगा कर्मियों ने उन्हें फूल-माला, अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया. बीडीओ ने कहा कि रजनीश शेखर का कार्यकाल अनुकरणीय रहा और उन्होंने योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान दिया. ज्ञात हो कि रजनीश शेखर का स्थानांतरण औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड में हुआ है. इस मौके पर कनीय अभियंता महाराजा विक्रमादित्य, लेखापाल रवि कुमार ,पंचायत रोजगार सेवक धीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक सुबोध पंडित, श्रवण कुमार, कांग्रेस नेता रामाश्रय सिंह, मुखिया राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है