पीड़ित परिजनों से मिले विधायक, बंधाया ढाढ़स

गुरुआ प्रखंड की पलुहारा पंचायत के लकड़ाही गांव में साधु मंडल के निधन की खबर पाकर रविवार को गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ पलुहारा गांव पहुंचे.

By Roshan Kumar | August 10, 2025 9:44 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की पलुहारा पंचायत के लकड़ाही गांव में साधु मंडल के निधन की खबर पाकर रविवार को गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ पलुहारा गांव पहुंचे. मृतक के परिजन से मिलकर सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधवाया. साथ ही आर्थिक सहयोग करते हुए इस दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने सरकारी तौर पर मिलने वाला लाभ दिलाने की भी बात कही. इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष जुम्मन खान, वरीय नेता सुरेंद्र कुमार यादव व कमलेश कुमार आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है