विधायक ने छह सड़कों का किया शिलान्यास
पूर्व मंत्री और टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने सोमवार को प्रखंड के अहियापुर में सड़क का शिलान्यास किया और नीतीश सरकार के विकास लक्ष्यों पर जोर दिया.
कोंच. पूर्व मंत्री और टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने सोमवार को प्रखंड के अहियापुर में सड़क का शिलान्यास किया और नीतीश सरकार के विकास लक्ष्यों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर घर और हर टोला तक बिजली, सड़क और पेयजल पहुंचाना है और यह काम चुनाव से पहले पूरा किया जायेगा. विधायक ने बताया कि हर घर को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है और वृद्ध तथा विकलांगों को 1100 रुपये पेंशन का लाभ मिल रहा है. अहियापुर के बाद, उन्होंने अल्पा गांव जाने वाली सड़क, गुरारू पथ से सियाडीह और अहियापुर से सियाडीह मठिया के साथ ही बेदौली और बिजहरा मठिया जाने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया. डॉ अनिल कुमार ने कहा कि कुरवामा पंचायत में जल्द ही एक बड़े पुल का शिलान्यास होगा, जिससे यातायात में सुविधा बढ़ेगी. उन्होंने बिजहरा मठिया की महिलाओं से वादा किया कि एक माह के भीतर उनके गांव की सड़क दुरुस्त कर दी जायेगी. विधायक ने चुनावी सुरक्षा को लेकर भी भरोसा दिलाया कि हर बूथ पर सीआरपीएफ की तैनाती होगी और कोई भी वोट देने से रोक नहीं पायेगा. इस अवसर पर कुरमावा पंचायत के मुखिया उमेश सिंह, अजीत कुमार, मंटू पासवान, मनीष कुमार, अंकित कुमार, रोहित कुमार, राजीव कुमार, बिक्कु शर्मा, प्रिंस कुमार, देवेंद्र शर्मा और सुधीर शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
