विधायक ने पीसीसी रोड व नाले का किया उद्घाटन

सकरदास नवादा पंचायत अंतर्गत घरेया में रविवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्मित पीसीसी एवं नाले का उद्घाटन वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने किया.

By KANCHAN KR SINHA | April 6, 2025 9:14 PM

वजीरगंज. सकरदास नवादा पंचायत अंतर्गत घरेया में रविवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्मित पीसीसी एवं नाले का उद्घाटन वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने किया. घरेया के बजरंगबली मंदिर से लेकर हरिद्वार सिंह के घर तक पीसीसी एवं नाली बनायी गयी है, जिसकी प्राक्कलित राशि 14 लाख 94 हजार रुपये है. उद्घाटन मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास के लिए पीसीसी, नाली, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा सहित सभी प्रकार सरकारी योजनाएं संचालित हैं, जिसके तहत यह पीसीसी व नाला बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है