योजनाओं की राशि का हो रहा दुरुपयोग : विट्ठल
विष्णुपद कॉरिडोर के निर्माण नहीं होने से पंडा समाज में नाराजगी
विष्णुपद कॉरिडोर के निर्माण नहीं होने से पंडा समाज में नाराजगी
फोटो- गया- संजीव- 300- विष्णुपद मंदिर संवाददाता, गया जी. श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल द सदस्य मणिलाल बारिक ने पीएम को ज्ञापन सौंपा है. पीएम के नाम दिये ज्ञापन में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोक्ष एवं ज्ञान की स्थली बोधगया आ रहे हैं, जिनका हम सभी गयापाल समाज स्वागत करते हैं. जिले एवं विष्णुपद के विकास के लिए पीएम से काफी अपेक्षाएं हैं. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय बजट में सिर्फ विष्णुपद कॉरिडोर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 57.74 करोड़ रुपये जारी किया है. इसके बावजूद भी कॉरिडोर का निर्माण नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से स्वीकृत 30 लाख रुपये विष्णुपद मंदिर परिसर, पिंड वेदियों के जीर्णोद्धार के साथ शहर में स्थित तालाबों के सौंदर्यीकरण पर खर्च किये जा रहे हैं, जो अनुचित है. केंद्र सरकार की योजनाओं की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. प्रेतशिला, ब्रह्मयोनी व ढुंगेश्वरी पहाड़ी पर रोपवे निर्माण के लिए राज्य सरकार ने पूर्व में ही राशि दी है. हृदय योजना के तहत पांच वर्ष पूर्व में ही शहर के तालाबों का जीर्णोद्धार हो चुका है. फल्गु नदी में स्थित गया जी डैम में भगवान विष्णु की 100 फुट की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की गयी थी, जो अभी तक पूरी नहीं हो पायी है. 30 लाख रुपये से विष्णुपद मंदिर का विकास करने की बात की गयी है. इससे पंडा समाज में काफी रोष व्याप्त है. केंद्र सरकार की राशि की विभिन्न तरीकों से बंदरबांट की जा रही है. जहां पहले से विकास किया जा चुका है, वहां फिर से विकास करने की बात हो रही है. सबसे पहले विष्णुपद कॉरिडोर का निर्माण होना चाहिए, जहां सालोंभर तीर्थयात्रियों का आवागमन होता है. वहां पर केंद्र और राज्य सरकार कोई ठोस कार्य नहीं कर रही है. तीर्थयात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों का चौड़ीकरण आवश्यक है. सर्किट हाउस से वाया गेवाल बिगहा चांदचौरा तक सड़क का विस्तारीकरण करना चाहिए. गयापाल पंडा समाज ने पीएम मोदी से विष्णुपद कॉरिडोर के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मांग की है. इसमें गया जी रेलवे स्टेशन से भाया कोयरीबारी विष्णुपद तक बाइपास से विष्णुपद सड़क का विस्तारीकरण, विष्णुपद से देवघाट तक जाने वाले मार्ग का विस्तार, गजाधर घाट-फल्गु नदी परिसर की चारों दिशाएं 300 मीटर तक खुली हो, गया जी डैम में 100 फुट ऊंची भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित की जाये, बस पड़ाव की सुविधा, राजकीय पितृपक्ष मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित आदि मागें मुख्य रूप से शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
