नीम के पेड़ से निकल रहा दूध जैसा तरल पदार्थ, लोगाें ने शुरू की पूजा
चंदौती प्रखंड के गोपालपुर गांव के देवी मंदिर के प्रांगण में विशाल नीम का पेड़ है. उस पेड़ से करीब एक सप्ताह से दुधनुमा तरल पदार्थ निकल रहा है.
गया/गुरुआ. चंदौती प्रखंड के विशुगंज बाजार से सटे गोपालपुर गांव के देवी मंदिर के प्रांगण में विशाल नीम का पेड़ है. उस पेड़ से करीब एक सप्ताह से दुधनुमा तरल पदार्थ निकल रहा है. जिसे देखने के लिए आसपास व दूरदराज के ग्रामीण पहुंच रहे हैं. यह देखकर हैरानी व्यक्त कर रहे है. इसपर कुछ लोग दैवीय शक्ति का प्रभाव बता रहे हैं. इससे वहां काफी चहल-पहल बनी है. गोपालपुर गांव की गुड़िया देवी, मंजू देवी, विनय प्रकाश, टाइल्स मिस्त्री व चंदन कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पहले इस गांव की आरती देवी पूजा-पाठ करने आयी थीं. इस दौरान उन्होंने देखा कि नीम के पेड़ से दूध जैसा तरल पदार्थ टपक रहा है. इसकी सूचना उन्होंने गांव वालों को दी. तभी गोपालपुर गांव के ग्रामीण पहुंचकर नीम के पेड़ से निकल रहे तरल पदार्थ को प्रसाद के रूप में ग्रहण करना शुरू कर दिया है. अब यहां प्रत्येक दिन आसपास के लोग भी नीम से निकल रहे तरल पदार्थ को प्रसाद के रूप में ग्रहण करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते रहते हैं. इसके साथ लोग विशेष रूप से पूजा-अर्चना भी करने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
