दो घरों में चोरी के बाद खलिहान व गौशाला में लगायी आग

भीनदासपुर गांव में दो घरों से लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी

By ROHIT KUMAR SINGH | December 18, 2025 6:34 PM

भीनदासपुर गांव में दो घरों से लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी गौशाला में बंधी तीन गायें आग से जख्मी, हजारों की नेवारी जली प्रतिनिधि, बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र के भीनदासपुर गांव में बुधवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने दो घरों में चोरी करने के बाद पास में रहे खलिहान व गौशाला में आग लगा दी. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हुई. साथ ही आगजनी में तीन गायें जख्मी हो गयी हैं. 12 हजार रुपये के धान के पुंज जलकर नष्ट हो गये. गांव निवासी अजय कुमार की पत्नी स्मृति देवी ने बताया कि घर बंद कर जहानाबाद गयी थी. इसी दौरान बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया और बक्से को तोड़ स्वर्ण व चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. विवेकानंद झा की पत्नी अपनी बच्ची के साथ घर में सोयी हुई थी. उसी दौरान चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और बगल के कमरे में आलमारी व बक्से को तोड़ दिया. उसमें रहे लगभग पांच भर सोना के आभूषण, बर्तन व पांच हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद पास में ही गांव के हरेंद्र शर्मा की गौशाला एवं खलिहान में आग लगा दी. गौशाला में बंधी तीन गायें जख्मी हो गयीं. खलिहान में 12 हजार रुपये के धान सहित नेवारी जलकर नष्ट हो गयी. इस घटना के सूचना पर रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनस्थल का मुआयना किया. अपर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि घटना की लिखित सूचना दी गयी है. घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है