नये साल में गुरारू रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी नयी सुविधाएं
डीआरएम ने डीडीयू-गुरारू रेलखंड का किया निरीक्षण
डीआरएम ने डीडीयू-गुरारू रेलखंड का किया निरीक्षण
हर काम को समय-सीमा के अंदर पूरा करने का दिया निर्देश
संवाददाता, गया/गुरारू. बुधवार को डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना ने डीडीयू-गुरारू रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान गुरारू रेलवे स्टेशन पर हो रहे कामकाज को देखा और कई निर्देश दिये. डीआरएम ने कहा कि हर योजनाओं को समय-सीमा के अंदर पूरा करें. यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. बताया जाता है कि नये साल में गुरारू रेलवे स्टेशन पर कई सुविधाएं दी जायेंगी. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज किया जा रहा है. इसके बाद डीआरएम ने निरीक्षण यान ””परख”” से गुरारू, रफीगंज व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन का निरीक्षण किया. यात्री सुविधा, रेल परिचालन, साफ-सफाई के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन विकास संबंधी कार्यों का अवलोकन किया. मौके पर सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन सूरज कुमार, सीनियर डीसीएम राजीव रंजन, सीनियर डीइइ सुनील सिंह यादव, सीनियर डीओएम केशव आनंद, सीनियर डीएसटीइ विवेक सौरभ व अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे.डीआरएम से दो ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग
गुरारू रेलवे स्टेशन पर आरा-रांची और एकात्मकता एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर बुधवार को जदयू नेता सुनील पासवान के नेतृत्व में डीआरएम उदय सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें आरा-रांची जाने के लिए आरा-रांची एक्सप्रेस और गया से लखनऊ जाने के वाली एकात्मकता एक्सप्रेसके ठहराव की मांग की गयी है. इस दौरान जदयू नेता सुनील पासवान ने कहा कि इन ट्रेनों के ठहराव समेत यात्री सुविधाओं के लिए लगातार मांग उठाये जाने के बाद भी अब तक सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने डीआरएम से गया जाने के लिए सुबह में एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं है. इससे आम लोगों को बहुत दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि गुरारू रेलवे स्टेशन पर आरा-रांची और एकात्मकता एक्सप्रेस का जल्द ठहराव नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. सामाजिक कार्यकर्ता सह जदयू नेता मोहम्मद नइम अंसारी ने कहा कि लंबे समय से गुरारू स्टेशन पर आरा-रांची और एकात्मकता एक्सप्रेस के ठहराव की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं, फिर भी मांग पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. मौके पर संजय अग्रवाल, गोलू कुमार, अजय कुमार, श्रीप्रकाश, प्रणव प्रकाश समेत कई लोगों ने डीआरएम से गुरारू स्टेशन पर इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव कराने आग्रह किया है. साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
