पशु चोरों का कहर, तीन भैंसों की चोरी

पशु चोरों का कहर, तीन भैंसों की चोरी

By ROHIT KUMAR SINGH | December 18, 2025 7:07 PM

प्रतिनिधि,डोभी स्थानीय थाना क्षेत्र के महकार के समीप बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने पशुपालक योगेंद्र यादव की गौशाला से तीन भैंसों की चोरी कर ली है. पीड़ित ने गुरुवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी है. योगेंद्र ने बताया कि रात में गौशाला का ताला तोड़कर चोर भैंसों को ले गये. सुबह जब वह पहुंचे, तो नजारा देखकर दंग रह गये. बता दें कि पिछले दो दिनों में डोभी थाना क्षेत्र में कुल 10 पशुओं की चोरी के मामले थाने में दर्ज हो चुके हैं. इससे किसान और पशुपालक दहशत में हैं. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर सक्रिय हो गये हैं. पीड़ित योगेंद्र ने कहा कि हमारी आजीविका पर चोट पहुंची है. भैंसें बिक्री के लिए तैयार थीं, अब क्या करेंगे. थाना प्रभारी सुकरात कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मुखबिरों से सुराग लिया जा रहा है. पशु चोरी की घटनाओं से ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है